कोमल प्रजापति ने 99.20%, मीनाक्षी ने 95.60% और प्रियांसी प्रजापति ने 92% अंक प्राप्त कर रौशन किया नाम

0
20

प्रजापति मंथन : जयपुर। टोंक जिले के देवली निवासी कोमल प्रजापति ने 12वीं विज्ञान वर्ग में 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर समाज का नाम रोशन किया है। कोमल प्रजापति के पिता का बचपन में ही देहांत हो चुका है और इनका माता ने मजदूरी करते हुए इन्हें पढ़ाया है। कोमल ने कठिन मेहनत व लगन के दम पर सफलता हासिल की है।

खानपुर तहसील के ही फूंगाहेडी निवासी कुलदीप प्रजापति पुत्र श्री रामेश्वर प्रजापति ने 12वीं वाणिज्य वर्ग में 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर समाज का नाम रोशन किया है। जिले के सारोला निवासी प्रियांशी प्रजापति सुपत्री ललित प्रजापति ने 12वीं कला वर्ग में 92% अंक प्राप्त किये है। प्रियांशी ने कठोर मेहनत व लगन से अपने माता पिता व समाज का नाम रोशन किया है। सभी ने बेटी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है।

कोटा जिले की पीपल्दा तहसील के शाहनवदा निवासी मीनाक्षी प्रजापति सुपुत्री डॉ. शंभू दयाल प्रजापति ने 12वीं कला वर्ग में 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। कोटा जिले दीगोद तहसील के अमरपुरा ग्राम निवासी पवन कुमार प्रजापति पुत्र श्री महेंद्र कुमार प्रजापति 12वीं कला वर्ग में 81% प्रतिशत अंक प्राप्त किये है।

कोटा जिले के ही खातोली ग्राम निवासी हेमंत प्रजापति सुपुत्र मगन लाल प्रजापति ने कोटा छात्रावास में रहते हुए पढ़ाई की और 12वीं विज्ञान वर्ग में 82.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने अपना व अपने माता-पिता का नाम रौशन किया है।

प्रजापति मंथन की वेबसाइट पर नूतन प्रतिभा खोज 2025 अभियान के अन्तर्गत रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं की सूची इस प्रकार है –

जिन प्रतिभाओं का नाम इस सूची में शामिल नहीं हुआ है वे अपनी जानकारी नीचे दिये जा रहे फार्म के माध्यम से भरकर सबमिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here