27 जुलाई को श्री दक्ष प्रजापति जयंती पर भादरा में हुआ संपन्न प्रतिभा सम्मान समारोह

0
41

प्रजापति मंथन : हनुमानगढ़। जिले के भादरा में स्थानीय श्री प्रजापति वंश सेवा समिति द्वारा राजेरा भवन में संस्था सदस्यों द्वारा श्री दक्ष प्रजापति जयंती का आयोजन किया गया इसमें समारोह के मुख्य अतिथि भोजराज प्रजापत विद्युत विभाग AEN , समारोह अध्यक्ष फुलाराम राजेरा व विशिष्ट अतिथि डॉ.सुनील नोखवाल, डॉ.राजेंद्र कुमावत, डॉ.मोहन सागर, डॉ. गीतेश सारड़ीवाल उपस्थित रहे

इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी व समाज की युवा प्रतिभाएं आए हुए अतिथियों ने भगवान श्री दक्ष प्रजापति की पूजा अर्चना कर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की समाज के 11 प्रतिभाओं, कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया, संस्था अध्यक्ष सुशील खजोतिया ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और भगवान श्री दक्ष प्रजापति की जीवनी पर प्रकाश डाला और एक नई पहल शुरू की संस्था द्वारा हर वर्ष वरिष्ठ नागरिक सम्मान दिया जाएगा

इस वर्ष का सम्मान सेवानिवृत्त अध्यापक फुलाराम राजेरा को परिस्थिति पत्र व अंगवस्त्र उढाकर संस्था द्वारा उनका सम्मान किया गया उन्होंने समाज के सभी बंधुओं से अनुरोध किया कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा गर्व से फहराए और आजादी महोत्सव बनाएं। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि भोजराज प्रजापत ने बताया कि नशा भावी पीढ़ी को दीमक की तरह खोखला कर रहा है,यह समस्या केवल समाज की नहीं पूरे देश की है, इसके लिए हम सभी को दृढ़ संकल्प लेकर नशे के प्रति युवाओं को जागरूक करने की जरूरत है।

संस्था उपाध्यक्ष एडवोकेट विनोद सिंगाठिया, राजेंद्र दुहारिया ने बताया की संस्था का उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना असहाय व कमजोर का सहयोग करना अगर समाज का युवा शिक्षित होगा तो समाज से कुरीतियां व गरीबी मिट जाएगी । कोषाध्यक्ष महेश बागोरिया व आनंद राजेरा ने बताया कि संस्था द्वारा समाज की लड़कियों के लिए फ्री कंप्यूटर शिक्षा जारी है, बेटियां समाज की नींव होती है

समाज को आगे बढ़ाना है तो बेटी को पढ़ाना है, समारोह अध्यक्ष ने प्रतिज्ञा दिलाते हुए समाज के सभी युवाओं से अपील की उच्च शिक्षा अपनाएं, नशे को दूर भगाएं। संस्था के सभी सदस्यो को आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। संस्था संरक्षक विजयपाल मारोठिया ने बताया कि नशा युवाओं के दिलो दिमाग पर इस कदर असर करता है नशा नहीं मिलने पर युवाओं में गुस्सा होना, झगड़ा करना इत्यादि आदतें सामान्य हो जाती है।


समारोह में पधारे हुए राजू सारडीवाल, सुरेंद्र सारडीवाल ,विकास सारडीवाल ,राजवीर किरोड़ीवाल ,अजय राजेरा, दीपांशु खजोतिया, जय खजोतिया, सतीश करड़वाल अन्य अतिथि व प्रतिभाएं आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।