प्रजापति मंथन : डोंडा/झालावाड़ (राज.) झालावाड़ जिले के डोंडा गांव में मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में श्री जगत् गुरू श्रीमद वल्लभाचार्य वंशज युवा वैष्णवाचार्य प.पू.गो. 108 श्री शरणकुमारजी के मुखारविंद से श्री कृष्ण रसामृत महोत्सव का आयोजन 1 फरवरी 2024 से 8 फरवरी 2024 तक किया जाएगा। जिसमें वल्लभाचार्य शुद्धाद्वैत षष्ठपीठाधिश्वर प.पू.गो. 108 श्री द्वारकेशलालजी महाराज एवं युवा वैष्णवाचार्य प.पू.गो. 108 श्री आश्रमकुमार जी के सानिध्य में श्री कृष्ण रसामृत एवं अलौकिक दिव्य मनोरथो का रसपान होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 फरवरी को शोभायात्रा दोपहर 2 बजे से बड़ी धुमधाम से संगीतमय तरिके से निकाली जाएगी, 2 फरवरी को महात्मय एवं गौचारण लीला मनोरथ आयोजित होगा, 3 फरवरी को प्रसंग वर्णन व फूल मंडली मनोरथ होगा, 4 फरवरी को अवतार लीला व दीपदान मनोरथ होगा, 5 फरवरी को श्री कृष्ण जन्म नंद महोत्सव आयोजित किया जाएगा, 6 फरवरी को बाललीला, गोर्वधन लीला (छाक मनोरथ) प.पू.गो. 108 श्री द्वारकेश लाल महाराज के सानिध्य में होगा,
7 फरवरी को रासलीला, विवाह मनोरथ व रास गरबा आयोजित किया जाएगा, अंतिम दिन 8 फरवरी को कथा का समापन कर कथा स्थल से शोभायात्रा सायं 6 बजे निकाली जाएगी। प्रतिदिन रात्रि कीर्तन आसपास के वैष्णवजनों द्वारा किया जाएगा बाहर से आने वाले वैष्णव भक्तो के प्रसाद व ठहरने की व्यवस्था भी रखी गई है।