श्रीयादे माता मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं भामाशाह सम्मान समारोह22 व 23 अक्टुबर को नागौर में होगा आयोजित

0
197

प्रजापति मंथन : नागौर। जिला मुख्यालय पर प्रजापति समाज की आराध्य देवीं माँ श्रीयादे माता मूति प्राण प्रतिष्ठा एवं भामाशाह/अतिथि सम्मान समारोह 22 व 23 अक्टुबर को श्रीयादे मंदिर शिवबाड़ी के पास आयोजित होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 अक्टुबर मंगलवार से 22 अक्टुबर रविवार तक प्रतिदिन हवन व यज्ञ का कार्यक्रम होगा व 23 अक्टुबर को पूर्णाहुति का कार्यक्रम होगा।

22 अक्टुबर को प्रात: 8:15 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी जो श्रीयादे मंदिर चेनार से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्गो से होती हुई श्रीयादे मंदिर शिवबाड़ी के पास तक जाएगी। जिसमें 2100 महिलाएं नारियल व कलश सिर पर रख कर चलेंगी ओर साथ में डीजे,झांकियां, कच्छीघोड़ी, रथ, ऊँट,घोड़ियां मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे।

22 अक्टुबर को ही रात्री 8:15 बजे से महाजागरण का कार्यक्रम होगा जिसमें भजन प्रसिद्ध गायक कलाकार नरेश प्रजापति भीलवाड़ा एण्ड पार्टी व कालूराम प्रजापति जोधपुर व प्रसिद्ध डांसर लक्की उड़ान अपनी कला दिखाएगें । भामाशाह/अतिथि सम्मान समारोह व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा 23 अक्टुबर को प्रात: 9:00 बजे व दोपहर 12:15 बजे होगा।

कार्यक्रम श्री गुरू गोविन्द वल्लभदास जी महाराज श्रीपति धाम नंदनवन (सिरोही), संत श्री 1008 सिद्धगिरी महाराज, दक्ष पीठेश्वर, छतरपुर(म.प्र.), श्री मदनलाल जी महाराज, बालाजी धाम खेतोलाव और श्री चुन्नीदास जी महाराज राठौड़ी कुंआ नागौर के सानिध्य में होगा।