देवउठनी एकादशी पर प्रजापति समाज ने किया सामूहिक चाक पूजन

आज भी मिट्टी का कार्य करने वाले प्रजापति समाज के लोग अपने घरों पर करते है चाक का पूजन

0
157
झालरापाटन में चाक पूजन करते प्रजापति समाज के लोग।

प्रजापति मंथन : झालरापाटन, जिला झालावाड़ (राज.)
शहर के नीमबारी गेट स्थित प्रजापति समाज के मंदिर पर समाज के लोगों के द्वारा देवकउठनी के उपलक्ष्य में सामूहिक चाक पूजन किया गया। जिसमें कनार्टक निवासी सीएम जंकाली प्रजापति की उपस्थिति में उनके हाथों से चाक का पूजन करवाया गया।

मंदिर समिति से कैलाश चंद प्रजापति ने बताया कि इस वर्ष पहली बार सामूहिक चाक पूजन का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें सभी समाज के लोगों ने शामिल होकर चाक का पूजन किया एवं चाक को भगवान विष्णु का सुदर्शन चक्र मानते हुए प्रदक्षणा की।

उन्होंने बताया कि प्रजापति समाज के लोगों के द्वारा प्रतिवर्ष अपने -अपने घरों पर मिट्टी के बर्तन बनाने वाले चाक की पूजा की जाती रही है। लेकिन अब बदलते समय के साथ अधिकांश लोगों ने मिट्टी का काम बंद कर दिया है और अन्य व्यवसाय की ओर अग्रसर हो गए है। ऐसे में चाक पूजन का कार्यक्रम भी बहुत कम घरों पर होने लगा है।
इसी को देखते हुए मंदिर पर सामूहिक चाक पूजन का आयोजन रखा गया है। जिससे सभी इसमें शामिल हो और समाज की इस परम्परा को बनायें रखे।

झालरापाटन में चाक पूजन का पूरा विडियो यहाँ देखे…