प्रजापति मंथन : झालावाड़। जिले के बकानी कस्बे में श्री कृष्णचन्द्र भगवान मंदिर मालवी प्रजापति समाज की पंचायत कथा एवं महाप्रसादी 21 व 22 मई को आयोजित होगी। जिसके अन्तर्गत 21 मई को सायं 4 बजे शोभायात्रा निकाली जायेगी एवं रात्रि 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा। 22 मई को प्रात: 8 बजे से हवन प्रारम्भ होगा, उसके पश्चात 8.30 बजे से कलशयात्रा निकाली जायेगी एवं प्रात: 11 बजे से महाप्रसादी का आयोजन होगा।
कार्यक्रम का आयोजन बालाजी पार्क देवर रोड़ पर सकल पंच सोलह गांव के प्रजापति समाज के तत्वाधान में होगा।

