कुम्हारी कार्य के लिए राज्य सरकार के द्वारा आवंटित भूमि की जानकारी के लिए कुम्हार समाज के कारीगरों ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

0
129

प्रजापति मंथन : सोयत (म.प्र.) मिट्टी का कार्य करने वाले कुम्हार समाज के कारीगरों ने सरकार के द्वारा आवंटित भूमि की जानकारी उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के नाम सोयत कलां एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
कुम्हार समाज के लोगों ने ज्ञापन में बताया कि सरकार के द्वारा कुम्हारी कार्य करने के लिए मिट्टी खोदने हेतु जमीन आवंटित की हुई है। जिसके कई बार आदेश आये हुए है। लेकिन उन्हें अभी तक इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। जिससे कुम्हारी कार्य करने वालों के समक्ष मिट्टी खोदने की समस्या बनी हुई है।

दीपावली का त्यौहार नजदीक है ऐसे में दीपक, कलश, मटकी आदि तैयार करने के लिए उच्च गुणवत्ता की मिट्टी की आवश्यकता होती है। प्रदेश में सरकार के द्वारा और माटीकला बोर्ड के माध्यम से मिट्टी खोदने के लिए छूट देने के साथ-साथ जमीन भी आवंटित करने का प्रावधान है। इसके कई आदेश जारी हो चुके है। लेकिन स्थानीय प्रशासन के ध्यान ना देने के कारण उन्हें अभी तक आवंटित भूमि की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। ऐसे में यहाँ के कुम्हार कारीगरों के समक्ष मिट्टी खोदने की परेशानी खड़ी हो गई है।

इसके लिए सभी ने एकत्रित होकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर आवंटित भूमि की जानकारी उपलब्ध करवाने की मांग की। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में रमेशचंद प्रजापति, रामेश्वर प्रजापति, कैलाश चंद प्रजापति, प्रकाशचंद प्रजापति, लखन प्रजापति, सतीश प्रजापति, प्रेमचंद प्रजापति एवं कालुराम प्रजापति पूर्व सैनिक आदि उपस्थित रहे।