प्रजापति मंथन : कोटा (राज.)
कन्या भ्रूण हत्या एवं बाल अधिकारों की सुरक्षा के लिए कन्याकुमारी से दिल्ली तक की पैदल यात्रा कर रहे सीएम जकली प्रजापति का 25 नवंबर को रात्रि में कोटा पहुंचने पर स्वागत किया गया। इसके पश्चात इंजीनियर रामकरण प्रजापति के आवास पर रात्रि विश्राम हुआ।
26 नवंबर को प्रात: हाडौती प्रजापति समाज सुधारक संघ के तत्वाधान में दादाबाड़ी स्थित प्रजापति छात्रावास में सीएम जकली प्रजापति का माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया एवं समिति की औरे साफा बांधकर सम्मानित किया गया।
हाडोती प्रजापति समाज सुधारक संघ के अध्यक्ष मोहनलाल प्रजापति सुतड़ा वालों ने बताया कि इस अवसर पर ओम प्रजापति देवली, इंजीनियर रामकरण प्रजापति, बाबूलाल रेनवाल, संगठन मंत्री सूरज करण प्रजापति, महामंत्री अमृतलाल प्रजापति, कोषाध्यक्ष अमृतलाल प्रजापति, सुरक्षा मंत्री नरोत्तम प्रजापति, श्रीयादें समिति अध्यक्ष रमेश चंद प्रजापति, तुलसीराम प्रजापति, सूरजमल प्रजापति आदि समाज बंधु उपस्थित रहें।
खेड़ली फाटक पहुंचने पर हुआ स्वागत
कोटा में खेड़ली फाटक पहुंचने पर अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ नई दिल्ली मुंबई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नंदलाल प्रजापति प्रजापति, बालिका महिला निर्माणाधीन छात्रावास के संस्थापक मदनलाल सारडीवाल, नगर निगम के पूर्व अधिशासी अभियंता मोहनलाल चौकनीवाल, बद्रीलाल चिता, भंवरलाल चिता, इंजीनियर योगेश प्रजापति, जयेश प्रजापति, पंकज प्रजापति, अंकित प्रजापति, लक्ष्य प्रजापति आदि ने फूल मालाओं से स्वागत किया।
कोटा के बाद सीएम प्रजापति का अगला रात्रि विश्राम बूंदी में बलवीर प्रजापति के आवास पर रहेगा।