10 दिसंबर को बंजारी बालाजी पानपुर मे होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन

0
129

प्रजापति मंथन : मंदसौर (म.प्र.) मालवी गुजराती प्रजापति समाज विकास समिति जिला मंदसौर ने आगामी 10 दिसम्बर को होने वाले सामुहिक विवाह सम्मेलन की एक आवश्यक बैठक 3 सितम्बर को बंजारी बालाजी पानपुर में संपन्न हुई । बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जो आगामी 10 दिसंबर रविवार को संपन्न होगा ।

सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं में बड़ा हर्ष है और वह सम्मेलन की रूप रेखा व तैयारियो को लेकर अभी से एकजुट हो गए है । बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में आने वाले वर/वधु(प्रत्येक पक्ष) की ओर से 21000 रुपए सहयोग राशि के रूप में लिए जाएंगे ।

पंजीयन के समय लड़के की उम्र 21 वर्ष तथा लड़की की उम्र 18 वर्ष होना अनिवार्य है पंजीयन के समय आधार कार्ड, अंकसूची की फोटो काफी व 2 पासपोर्ट साइज के फोटो जमा करना अनिवार्य है । बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि प्रतिवर्षानुसार वधु को समिति की ओर से 5 जेवर, 21 बर्तन, पलंग, पेटी, अलमारी और बिस्तर उपहार स्वरूप दिए जाएंगे ।
बैठक में समाज बंधुओं ने सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए दान राशि की घोषणा की
डॉक्टर किशोर गुराड़िया लालमुहा एवं डॉक्टर राजाराम पानपुर की तरफ से सम्मेलन में लगने वाला संपूर्ण आटा व नमक,
सुंदरलाल प्रजापति फतेहगढ़ की तरफ से 1 क्विंटल शक्कर
डॉ.अंबालाल रेवास देवड़ा की तरफ से 1 क्विंटल शक्कर मदनलाल नागोरी की तरफ से 50 किलो शक्कर
कारुलाल नागोरे (अध्यक्ष महोदय) की तरफ से तीन डिब्बा तेल
डॉ. दिलीप पानपुर की तरफ से 50 किलो शक्कर
मुरली प्रजापति पानपुर की तरफ से 3 डिब्बा तेल
कंवरलाल प्रजापति बागिया (छात्रावास अध्यक्ष) की तरफ से 50 किलो बेसन
लक्ष्मीनारायण नागोरी की तरफ से 50 किलो शक्कर
ओमप्रकाश प्रजापति मल्हारगढ़ की तरफ से 1क्विंटल शक्कर